🌺 *ll ॐ श्री राणीसत्यै नमःll* 🌺अबकी मावस पे यही वर दे देनातेरी सेवा में माँ मुझे भी रख लेनाहम चाहे दूर या पास रहेंमैय्या तेरे बनके खास रहें..,तेरे प्यारे होते जो भी तेरे साथ ही रहतेकोई ना कोई सेवा के बहाने नज़रो में तेरी रहते चलाना राह तेरी विघन सब हर लेनातेरी भक्ती से माँ झोली मेरी भर देनाहम चाहे दूर या पास रहेमैय्या तेरे बनके खास रहें...!बड़भागण दादी का गुण गाकर बड़भागी कहांऊहर सुख हर सुविधा जीवन में जननी तुझसे पांऊसितम अब दुनिया के नही हमको सहनातेरे श्री चरणों में बिठाये माँ रखनाहम चाहे दूर या पास रहेमैय्या तेरे बनके खास रहे..!!सौंप दिया जीवन ये तुझको माई इसे बनानाआप सिवा कोई ना अपना हमनें तो ये जाना#खुशी की अरजी माँ ध्यान से पढ़ लेनाहाथ बच्चों के सिर माँ अपना ऱख देनाहम चाहे दूर या पास रहेमैय्या तेरे बनके सदा खास रहें..!!!🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏
🌺 *ll ॐ श्री राणीसत्यै नमःll* 🌺 अबकी मावस पे यही वर दे देना तेरी सेवा में माँ मुझे भी रख लेना हम चाहे दूर या पास रहें मैय्या तेरे बनके खास रहें.. , तेरे प्यारे होते जो भी तेरे साथ ही रहते कोई ना कोई सेवा के बहाने नज़रो में तेरी रहते चलाना राह तेरी विघन सब हर लेना तेरी भक्ती से माँ झोली मेरी भर देना हम चाहे दूर या पास रहे मैय्या तेरे बनके खास रहें...! बड़भागण दादी का गुण गाकर बड़भागी कहांऊ हर सुख हर सुविधा जीवन में जननी तुझसे पांऊ सितम अब दुनिया के नही हमको सहना तेरे श्री चरणों में बिठाये माँ रखना हम चाहे दूर या पास रहे मैय्या तेरे बनके खास रहे..!! सौंप दिया जीवन ये तुझको माई इसे बनाना आप सिवा कोई ना अपना हमनें तो ये जाना #खुशी की अरजी माँ ध्यान से पढ़ लेना हाथ बच्चों के सिर माँ अपना ऱख देना हम चाहे दूर या पास रहे मैय्या तेरे बनके सदा खास रहें..!!! 🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏🌺🙏