सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

जय श्री दुर्गा माता

जय_माता_दी
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌹जय माता दी, जय माता दी, करता जाऊं शाम सवेरे,
🌹माता तुमने मिटा दिए, मेरे जीवन के सभी अंधेरे।
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
🌻चारों तरफ जय माता दी जय माता दी छाई हुई हैं,
🌻फिर ये वृद्धआश्रमों में किसकी माँ आई हुई हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🌷हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी,
🌷चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी
🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
💐सदा भवानी दाहिनी, सन्मुख रहे गणेश,
💐पंच देव मिल रक्षा करें ब्रम्हा विष्णु महेश।
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
💮मैं तो पत्थर हूँ, मेरी माता शिल्पकार हैं 
🌼मेरी हर तारीफ़ के वो ही असली हक़दार हैं।
🏵️हर युग में मुनि ज्ञानी देते सबको यह उपदेश,
🌸जो माँ दुर्गा का मनन मन से करे, उसके कटे कलेश।
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
🌲🌲🌲🌲🌲जय माता दी 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जय बाबा खेतरपाल जी

BABA KHETR  PAL वनिता कासनियां पंजाब द्वारा बाबा खेतरपाल मन्दिर-रावतसर Hindi बाबा खेतरपाल मन्दिर-रावतसर बाल वनिता महिला वृद्ध आश्रम राजस्थान के जिला हनुमानगढ के रावतसर तहसील मे मेगा हाईवे हनुमानगढ रोड़ पर स्थित बाबा खेतरपाल मन्दिर है। धर्म नगरी के नाम से मशहूर रावतसर कस्बे मे यूँ तो कई मन्दिर व देव स्थान है लेकिन बाबा खेतरपाल मन्दिर की आस्था भारतवर्ष के कोने कोने मे फैली हुई है। दूर दराज से श्रद्धालु बाबा खेतरपाल जी के धोक लगा कर अपनी मन्नते पूरी करने के लिए आते है। अपनी मनोकामना पूरी होने पर लडडू,बतासे,तैल,सिन्दूर आदि का प्रसाद चढाते है, तो कोई उबले चने (बाकळे) व जीवित बकरे जिसे अमर बकरे के नाम से जाना जाता है को भी चढाते है। इस मन्दिर मे भारी संख्या मे आने वाले श्रद्धालुओ के लिए रहने ठहरने आदि का पूरा प्रबन्ध मन्दिर निर्माण कमेटी द्वारा किया जाता हैं। पता: बाबा खेतरपाल मन्दिर, हनुमानगढ-सरदार शहर रोड़, रावतसर, राजस्थान-335524 कैसे पहुँचे : रावतसर सड़क मार्ग से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। राज्य द्वारा स्वचलित बसें और निजी टैक्सियां हैं। सभी बजटों के अनुरूप परिवहन आसानी से ...